Samastipur News:मरगंग नदी में डूबने से बालक की मौत

थाना क्षेत्र के बोचहा में शनिवार को मरगंग नदी में डूबने से एक बालक की मौत हो गई.

By ABHAY KUMAR | August 9, 2025 7:00 PM

Samastipur News: मोहिउद्दीननगर : थाना क्षेत्र के बोचहा में शनिवार को मरगंग नदी में डूबने से एक बालक की मौत हो गई. उसकी पहचान गांव के प्रमोद राम के पुत्र साहिल कुमार (4) के रूप में की गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार साहिल अपने घर के पास खेल रहा था. अचानक वह घर के पास नदी के गहरे पानी में चला गया. स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के उसे पानी से बाहर निकाला गया. तब तक उसके प्राण पखेरू उड़ चुके थे. सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंच कर विधायक राजेश कुमार सिंह के प्रतिनिधि रवीश कुमार सिंह ने स्थानीय प्रशासन को घटना की जानकारी दी. साथ ही विधायक के निजी कोष आर्थिक सहायता प्रदान की. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर कर हाल बुरा है. बताते चलें कि कुछ दिनों पूर्व भी मरगंग नदी में डूबने से बालक अभिमन्यु राज की मौत हो चुकी थी. पूर्व मुखिया धर्मेंद्र राम, प्रभात रंजन, पंचायत समिति चुल्हाई पासवान, संजय राम, कुंदन कुमार परिजनों को ढांढस बंधाने में जुटे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है