हल्की वर्षा की संभावना कीट प्रबंधन पर वैज्ञानिकों ने दिया जोर

समस्तीपुर : उत्तर बिहार के जिलों में आसमान में हल्के बादल छाये रह सकते हैं. हालांकि, पांच और छह अगस्त के मध्य बादल आ सकते हैं. छह अगस्त तक आमतौर पर मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. इस दौरान उत्तर बिहार के जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. यह आकलन राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2016 5:49 AM

समस्तीपुर : उत्तर बिहार के जिलों में आसमान में हल्के बादल छाये रह सकते हैं. हालांकि, पांच और छह अगस्त के मध्य बादल आ सकते हैं. छह अगस्त तक आमतौर पर मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. इस दौरान उत्तर बिहार के जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. यह आकलन राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय पूसा स्थित कृषि मौसम परामर्शी सेवा केंद्र का है. नोडल पदाधिकारी डॉ ए सत्तार के मुताबिक,

इस अवधि में अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. औसतन 8 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से पुरवा हवा चलने की संभावना है. मंगलवार को अधिकतम तापमान 35़ 0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. वहीं, न्यूनतम तापमान 25़ 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

किसानों के लिए कई जरूरी सुझाव
कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों के लिए कई जरूरी सुझाव दिये हैं. वैज्ञानिकों ने कहा है कि बरसात के दिनों में परती खेतों एवं खेताें के मेड़ पर अत्यधिक जंगल उग आते हैं. इसमें कीट-व्याधि अपना निवास स्थान बनाकर अपने अंडे को सुरक्षित रखते हैं. आसपास के फसलों में अत्यधिक नुकसान पहुंचाते हैं. इसलिए इन जंगलों को नष्ट करने के लिए खरपतवारनाशी दवा का छिड़काव करने का सुझाव दिया. लत्तर वाली सब्जियों नेनुआ, करैला, लौकी और खीरा में फल मक्खियों से होने वाले नुकसान में बढ़ोत्तरी हो जाती है. सर्वप्रथम फल मक्खी से क्षतिग्रस्त सब्जियों की तुराई कर गड्ढे में दवा दें.