Samastipur News:इंस्पिरेशनल यूथ आइकन अवार्ड से सम्मानित होंगे जिले के छह युवा
जिले के 6 युवाओं को ओडिशा के पुरी में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा.
Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : जिले के 6 युवाओं को ओडिशा के पुरी में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा. चलो कुछ न्यारा करते हैं फाउंडेशन के तत्वावधान में 21 से 22 जनवरी के बीच होने वाले उड़ान उत्सव कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण मिला है. शिक्षा, खेल व सांस्कृतिक, पर्यावरण, कृषि व समाजसेवा के क्षेत्र में योगदान देने वाले युवाओं को यह सम्मान दिया जाता है. इनमें मोहनपुर प्रखंड के अजय कुमार, मुस्कान कुमारी, पटोरी प्रखंड के अंजली कुमारी, मोरवा प्रखंड के नीतीश कुमार व मोहिउद्दीनगर प्रखंड के अजय कुमार के नाम शामिल हैं. उल्लेखनीय है कि ये सभी चयनित युवा 5 वर्षों से राष्ट्रीय सेवा योजना, नेहरू युवा केंद्र, नमामि गंगे चलो कुछ न्यारा करते हैं फाउंडेशन जैसे समाजसेवी संगठन से जुड़ कर समाज एवं राष्ट्र के बेहतर निर्माण कार्य के उद्देश्य से अपना योगदान दे रहे हैं. वहीं इन्हें राज्य से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक के कार्यक्रमों में शामिल होकर अपनी प्रतिभा को साबित करने का मौका मिला है. इन युवाओं को चयनित होने पर विधायक राजेश कुमार सिंह, साहित्यकार प्रो. हरि नारायण सिंह हरि, ईश्वर करुण, डॉ. लक्ष्मण यादव, पर्यावरण सेवी सुजीत भगत ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
