Samastipur News:अभाविप ने जताया विरोध, इंटरनल परीक्षा शुल्क को वापस करेगी काॅलेज
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बलिराम भगत महाविद्यालय इकाई द्वारा महाविद्यालय में स्नातकोत्तर इंटरनल परीक्षा के नाम पर 300 की शुल्क वसूली के विरुद्ध मांग पत्र सौंप विरोध जताया.
Samastipur News:समस्तीपुर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बलिराम भगत महाविद्यालय इकाई द्वारा महाविद्यालय में स्नातकोत्तर इंटरनल परीक्षा के नाम पर 300 की शुल्क वसूली के विरुद्ध मांग पत्र सौंप विरोध जताया. परिषद के जिला सह संयोजक शुभम कुमार ने बताया कि नामांकन के समय में जो शुल्क फी स्ट्रक्चर में ही जोड़ कर लिया जाता है उसके बाद पुनः इंटरनल परीक्षा का शुल्क लेना अवैध है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इसका विरोध करती है एवं छात्रहित में खड़ी है. वहीं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य निक्कू आर्य ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विरोध के बाद महाविद्यालय प्रशासन ने यह आश्वासन दिया है कि जिन छात्रों का शुल्क लिया गया है उन सब का शुल्क वापस किया जायेगा. अगर शनिवार से शुल्क वापस नहीं किया जाता है तो विद्यार्थी परिषद चरणबद्ध आंदोलन प्रारंभ करेगी. मौके पर मनीष कुमार,विवेक सिन्हा, रोशन कुमार आदि छात्र उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
