Samastipur News:हसनपुर में ट्रेन के ठहराव से स्थानीय लोगों को भारी राहत
गाड़ी संख्या 01032 सिलीगुड़ी-पनवेल अमृत भारत का आगमन शनिवार को हसनपुर रोड जंक्शन पर रात नौ बजकर पचपन मिनट पर निर्धारित हुआ है.
Samastipur News:हसनपुर : गाड़ी संख्या 01032 सिलीगुड़ी-पनवेल अमृत भारत का आगमन शनिवार को हसनपुर रोड जंक्शन पर रात नौ बजकर पचपन मिनट पर निर्धारित हुआ है. इस ट्रेन के परिचालन पर स्थानीय लोगों ने स्थानीय सांसद राजेश वर्मा की पहल को साधुवाद देते हुए बताया कि हसनपुर में रेल सुविधाओं का विस्तार हो रहा है. स्थानीय लोगों के मुताबिक हसनपुर रोड जंक्शन पर सेवा में बढ़ोतरी की जरूरत है. स्थानीय लोग इस खंड पर एक इंटरसिटी सहित अन्य सुविधाओं को बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. अमृत भारत ट्रेन के परिचालक व हसनपुर रोड जंक्शन पर ठहराव से आम जन में खुशी का माहौल है. लोग इसका स्वागत करने को बेताब हैं. बता दें कि वर्ष 2026 में उक्त खंड से गुजरने वाली नई अलीपुरद्वार-पनवेल अमृत भारत एक्सप्रेस का ठहराव हसनपुर रोड जंक्शन पर निर्धारित हुआ है. जिससे लोग लंबी दूरी की यात्रा करने के लिए हसनपुर में ही ट्रेन को पकड़ सकेंगे. उन्हें लंबी दूरी की यात्रा नहीं करनी पड़ेगी. स्थानीय लोग बताते हैं कि देश की राजधानी दिल्ली के लिए भी ट्रेन सेवा होनी चाहिए. साथ ही पटना के लिए एक इंटरसिटी सेवा होना चाहिए. लोगों ने बताया हसनपुर में रेल सुविधाओं के विस्तार को लेकर करने को लेकर स्व. गंगा प्रसाद आजाद ने काफी संघर्ष किया था. साथ ही पूर्व प्रमुख स्व. सुभाष चंद्र यादव ने भी विभाग को कई बार ज्ञापन सौंपा था. इसके अलावा अन्य लोगों ने भी हसनपुर रोड जंक्शन पर सुविधाओं में विस्तार, ट्रेन के ठहराव आदि को लेकर मांग की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
