Samastipur News:रेलवे स्टेशन पर होगी वाटर वेंडिंग की सुविधा

शाहपुर पटोरी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की स्वच्छता एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए पे एंड यूज टॉयलेट के 01 लॉट का आवंटन किया गया है.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | January 16, 2026 7:24 PM

Samastipur News:शाहपुर पटोरी : शाहपुर पटोरी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की स्वच्छता एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए पे एंड यूज टॉयलेट के 01 लॉट का आवंटन किया गया है. रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि इससे स्टेशन परिसर में स्वच्छता व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी. यात्रियों को स्वच्छ एवं सुरक्षित सुविधा प्राप्त होगी. रेलवे स्टेशन पर वाटर वेंडिंग मशीन की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी. यात्रियों को बेहतर एवं किफायती सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण पहल की जा रही है. शाहपुर पटोरी में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था होगी. इससे यात्रियों को कम मूल्य पर सुरक्षित एवं शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है