मेगा ड्राॅ : विजेताओं के बीच हुई उपहारों की बारिश

समस्तीपुर : मानसून धामका 2015 के विजेताओं के लिए उपहारों की बारिश लगातार जारी है. बुधवार को तीसरे दिन भी उपहार प्राप्त करने आने वाले विजेताओं की भीड़ प्रभात कार्यालय में उमड़ रही थी. कोई चांदी का सिक्का तो कोई पेन सेट लेकर अपने घरों की ओर रुख कर रहे थे.हरेक चेहरे पर खुशी देखी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2016 1:02 AM

समस्तीपुर : मानसून धामका 2015 के विजेताओं के लिए उपहारों की बारिश लगातार जारी है. बुधवार को तीसरे दिन भी उपहार प्राप्त करने आने वाले विजेताओं की भीड़ प्रभात कार्यालय में उमड़ रही थी. कोई चांदी का सिक्का तो कोई पेन सेट लेकर अपने घरों की ओर रुख कर रहे थे.हरेक चेहरे पर खुशी देखी जा सकती थी.

वहीं कोई विजेता पास खड़े अन्य विजेता से उसके उपहार के संबंध में जानकारी ले रहा था तो कोई अन्य ग्राहक से अपने उपहारों की मिलान कर रहा था. आखिरकर ठंड के मौसम में उपहारों की गर्मी ग्राहक को खुश कर रही थी. बतातें चलें कि विगत 18 जनवरी से ही प्रभात खबर मानसून धामका के दूसरे लक्की ड्रा के विजेताओं को उपहार वितरित किया जा रहा है.

जो कि सिलसिला 22 जनवरी तक लगातार चलता रहेगा.उपहार प्राप्त करने के लिये प्रभात खबर के स्टेशन रोड स्थित कार्यालय में विशेष काउंटर बनाये गये है. जिस पर विजेताओं को उपहार का वितरण कर रहे है.