स्कूलों में बांटी गयी मुख्यमंत्री साईिकल व पोशाक योजना की राशि

फोटो संख्या :::::::::5समस्तीपुर. जिले के कई विद्यालयों में सोमवार को मुख्यमंत्री साईिकल व पोशाक योजना की राशि का वितरण किया गया. शहर के आरएसबी इंटर कॉलेज में इस योजना का समारोह पूर्वक शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे स्थानीय विधायक अख्तरू ल इस्लाम शाहीन ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2015 9:06 PM

फोटो संख्या :::::::::5समस्तीपुर. जिले के कई विद्यालयों में सोमवार को मुख्यमंत्री साईिकल व पोशाक योजना की राशि का वितरण किया गया. शहर के आरएसबी इंटर कॉलेज में इस योजना का समारोह पूर्वक शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे स्थानीय विधायक अख्तरू ल इस्लाम शाहीन ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं विद्यालय की प्राचार्या अनिता रानी के साथ दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत उद्घाटन किया. विधायक ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित भी किया. अपने संबोधन से इन्होंने छात्र-छात्राओं पढाई के प्रति जागरुक करते हुए उन्हें प्रोत्साहित भी किया. संबोधन के उपरांत विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच योजना मद की राशि का वितरण किया गया. वहीं दूसरी ओर उच्च विद्यालय मुक्तापुर में भी शिविर लगा कर उक्त योजना की राशि का वितरण किया गया. इस अवसर पर सोमवार को स्कूल के करीब 50 छात्र-छात्राओं के बीच साईिकल व पोशाक राशि का वितरण किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य भूपनेश्वर राम कर रहे थे. मौके पर स्थानीय मुखिया गायत्री देवी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजेंद्र कुमार मिश्र, शिक्षक विनय कृष्ण, मिथिला बिहारी प्रसाद सिंह, अमरेंद्र पाठक , ललित मोहन प्रसाद सिंह सहित कई उपस्थित थे.