Samastipur News:वर्ग 1 से 5 के 513 शिक्षकों का हुआ अंतर जिला स्थानांतरण
ई शिक्षाकोष के माध्यम से अंतरजिला स्थानांतरण की अधीक्षा देने वाले ऐसे शिक्षक जिन्हें समस्तीपुर जिला आवंटित हुआ था
Samastipur News:समस्तीपुर : ई शिक्षाकोष के माध्यम से अंतरजिला स्थानांतरण की अधीक्षा देने वाले ऐसे शिक्षक जिन्हें समस्तीपुर जिला आवंटित हुआ था, उनका स्थानांतरण उनके दिये गये 5 प्रखंड के विकल्पों के आधार पर कर दिया गया है. विगत सात जनवरी को जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्थापना समिति की बैठक में लिये गये निर्णय के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी समस्तीपुर ने गुरुवार को वर्ग 1 से 5 के कुल 513 शिक्षकों के स्थानांतरण का पत्र जारी किया. स्थानांतरित शिक्षकों को 16 जनवरी तक अपना योगदान स्थानांतरित विद्यालय में सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया है. बताते चलें विभाग की ताजा स्थानांतरण नीति के तहत राज्य भर के कुल 613 शिक्षकों को उनके द्वारा दी गई अधीक्षा के अनुसार समस्तीपुर जिला आवंटित हुआ था. जिला आवंटन के पश्चात शिक्षकों को पांच प्रखंडों का विकल्प ई शिक्षाकोष पोर्टल पर दर्ज करना था. डीईओ कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि इन 693 में से 513 शिक्षकों ने ही पांच- पांच प्रखंडों का विकल्प भरा था. जिला स्थापना समिति के निर्णय के बाद इन सभी शिक्षकों को सॉफ्टवेयर के माध्यम से प्रखंड आवंटन का कार्य पिछले माह ही पूर्ण कर लिया गया था. पुनः सात जनवरी को आयोजित स्थापना समिति की बैठक में सॉफ्टवेयर के माध्यम से ही विद्यालय आवंटन कर दिया गया है. हालांकि सूत्र बताते हैं कि इस स्थानांतरण में छात्र शिक्षक अनुपात का ख्याल उचित तरीके से नहीं रखा गया है. कई विद्यालयों में 6 -6 शिक्षकों का पदस्थापन हुआ है, जबकि कई विद्यालयों एक भी शिक्षक नहीं भेजे गए हैं. विगत स्थानांतरण एवं प्रधान शिक्षकों के पदस्थापन के बाद जिले के कई ऐसे विद्यालय हैं जहां शिक्षकों की काफी कमी हो गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
