बिशनपुर बथुआ हाल्ट पर चला सफाई अभियान

पूसा. प्रखंड के बिशनपुर बथुआ रेलवे हॉल्ट पर यात्री सुविधा समिति के सदस्यों ने सफाई अभियान चलाकर भारत सरकार को मिशाल पेश किया. इस कड़ी में समिति के सदस्यों के अलावे आम नागरिकांे ने भी अपनी सहभागिता निभायी. साथ ही अध्यक्ष राज कुमार झा व सचिव अखिलेश कुमार ठाकुर ने संयुक्त रूप से बयान जारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2015 7:04 PM

पूसा. प्रखंड के बिशनपुर बथुआ रेलवे हॉल्ट पर यात्री सुविधा समिति के सदस्यों ने सफाई अभियान चलाकर भारत सरकार को मिशाल पेश किया. इस कड़ी में समिति के सदस्यों के अलावे आम नागरिकांे ने भी अपनी सहभागिता निभायी. साथ ही अध्यक्ष राज कुमार झा व सचिव अखिलेश कुमार ठाकुर ने संयुक्त रूप से बयान जारी कर कहा कि मूलरूप से यह सफाई अभियान प्रधानमंत्री के सपनों को साकार करने की मुहिम को आगे बढ़ाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है. इससे आम यात्री को विगत कई वषार्ें से परे गंदगी से निजात मिलने की उम्मीद बढ़ गयी है. मौके पर सीता राम सिंह, रामचंद्र झा आदि लोगों ने भाग लिया.