नीरपुर में दो गुटों के बीच तनाव को लेकर अलर्ट हुए सरपंच

समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नीरपुर पंचायत अंतर्गत चकलमो गांव में दो गुटों के बीच तनाव व्याप्त है. इसको लेकर सरपंच गीता सिंह अलर्ट हो गयी है. सरपंच ने मुफस्सिल पुलिस को इसकी सूचना देकर आवश्यक कदम उठाने का अनुरोध किया है. मामला एक व्यक्ति पर डायन होने का लगाया जा रहा आरोप बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2015 8:54 AM
समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नीरपुर पंचायत अंतर्गत चकलमो गांव में दो गुटों के बीच तनाव व्याप्त है. इसको लेकर सरपंच गीता सिंह अलर्ट हो गयी है. सरपंच ने मुफस्सिल पुलिस को इसकी सूचना देकर आवश्यक कदम उठाने का अनुरोध किया है.
मामला एक व्यक्ति पर डायन होने का लगाया जा रहा आरोप बताया गया है. इसको लेकर दूसरे गुट की ओर से ग्राम कचहरी में आवेदन भी दिये गये हैं.
जानकारी के अनुसार गांव के मीना पासवान पर उस टोले के ही हरिश्चंद्र पासवान, अंबिका पासवान एवं मो. मुस्लिम डायन होने का आरोप लगा रहे हैं. इसको लेकर दोनों गुट के बीच विवाद चल रहा है. इस मामले को लेकर पूर्व में पंचायत भी हो चुके हैं. लेकिन मामला नहीं सलटा. बताया गया है कि डायन के आरोप में मीना की एक दो बार पिटाई भी की जाने की सूचना है.
हालांकि मामला गांव में सलटा दिया गया. अब एक बार फिर इसी मामले को लेकर दूसरे गुट की ओर से मीना के विरुद्ध ग्राम कचहरी में आवेदन दिया गया है. सरपंच का कहना है कि प्राचीन काल की अंधविश्वासन भरी मान्यताओं से लोग अब तक ग्रसित हैं.
इसके कारण मीना के ऊपर इस तरह के आरोप लगाये जा रहे हैं. दूसरे गुट के लोगों को ग्राम कचहरी में बुला कर समझाने की चेष्टा की गयी है. परंतु वह मानने के लिए राजी नहीं हैं. उधर, इस विवाद को लेकर टोले का माहौल गरमा रहा है. जिसे भांपते हुए सरपंच ने मुफस्सिल थाने की पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराते हुए आवश्यक कदम उठाने का अनुरोध किया गया है.