15 किलोमीटर की दूरी कम करेगा 47 करोड़ की लागत से बना ये 400 मीटर का पुल

Bihar News: सालों का इंतजार खत्म होने वाला है. बूढ़ी गंडक पर बन रहा पुल साल के अंत तक तैयार हो जाएगा. इससे 2 लाख से ज्यादा लोगों का सफर आसान होगा और 15 किलोमीटर की दूरी भी घटेगी.

By Nishant Kumar | January 6, 2026 7:42 PM

Bihar Development News: बूढ़ी गंडक नदी पर हकीमाबाद और नागरबस्ती के बीच बन रहा पुल अब तेजी से बन रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि यह पुल साल 2026 के अंत तक बनकर तैयार हो जाएगा. फिलहाल पुल के सभी पिलर खड़े हो चुके हैं और अब ऊपर के हिस्से यानी सुपर स्ट्रक्चर का काम चल रहा है. 

जल्द ही शुरू होगा पुल 

इस पुल का निर्माण बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड (BSBCCL)कर रहा है. अधिकारियों का कहना है कि काम तय समय पर पूरा करने की कोशिश की जा रही है ताकि जल्द से जल्द पुल को आम लोगों के लिए खोल दिया जाए. 

दरभंगा के लिए बढ़ेगी कनेक्टिविटी 

पुल चालू होने के बाद हकीमाबाद, नागरबस्ती और आसपास के इलाकों के लोगों को काफी राहत मिलेगी. खासकर दरभंगा जाने वाले यात्रियों के लिए यह पुल बहुत काम का होगा. अभी लोगों को लंबा और घुमावदार रास्ता पकड़ना पड़ता है, जिससे समय के साथ-साथ पेट्रोल-डीजल भी ज्यादा खर्च होता है. 

कम होगी 15 किमी की दूरी 

इसके अलावा बेगूसराय से दरभंगा जाने वाले लोगों को भी बड़ी सहूलियत मिलेगी. वे अब शहर में घुसे बिना जितवारपुर–इलमासनगर–मन्नीपुर के रास्ते सीधे मुक्तापुर पहुंच सकेंगे. इससे करीब 15 किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी और सफर भी जल्दी पूरा होगा. 

47 करोड़ रुपये की लागत से बना पुल 

बूढ़ी गंडक पर बन रहे इस पुल में कुल 11 पाया होंगे. पहले इसे 9 पाया का बनना था लेकिन बाद में दो पाया और जोड़ दिए गए, जिससे पुल की लंबाई बढ़कर 400 मीटर हो गई. पहले यह 336 मीटर लंबा था. इस पुल के निर्माण पर करीब 47 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं. 

Also read: नालंदा-गया-नवादा को जोड़ेगा ये नया रूट, बनेगा 26KM लंबा नया ग्रीनफील्ड फोरलेन हाईवे, बनेंगे 5 नए बाईपास

जाम से मिलेगा निजात 

इस पुल के बनने से करीब 60 गांवों के लोगों का आना-जाना आसान हो जाएगा. वहीं वारिसनगर और जितवारपुर प्रखंड के करीब दो लाख लोगों को इसका सीधा फायदा मिलेगा. उजियारपुर और अंगारघाट इलाके के किसानों के लिए मथुरापुर घाट की सब्जी मंडी तक पहुंचना काफी आसान हो जाएगा. अभी उन्हें शहर के अंदर से होकर जाना पड़ता है, जहां दिन में अक्सर जाम लगा रहता है. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें