जमा पर वृद्धि का झांसा देकर रुपये की ठगी
नगर थाने में दर्ज हुई घटना से संबंधित प्राथमिकीआरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तारसमस्तीपुर. जमा रकम पर आकर्षक वृद्धि का प्रलोभन देकर गरीबों से रुपये ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में शहर के गांधी गली निवासी शक्ति कुमार साह ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मूसापुर […]
नगर थाने में दर्ज हुई घटना से संबंधित प्राथमिकीआरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तारसमस्तीपुर. जमा रकम पर आकर्षक वृद्धि का प्रलोभन देकर गरीबों से रुपये ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में शहर के गांधी गली निवासी शक्ति कुमार साह ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मूसापुर गांव निवासी राजा बाबू राय को आरोपित किया है. शुक्रवार को रुपये जमा कराने वाले लोगों ने आरोपित को पकड़ कर नगर पुलिस के हवाले कर दिया. जिसे पुलिस जेल भेजने की तैयारी में जुटी है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि इस व्यक्ति ने गरीबों को एक मुश्त 64 सौ रुपये जमा करने पर 10 हजार रुपये का लोन देने का भरोसा दिया. इसकी एवज में रुपये जमा करने वाले लोगों से स्टांप पेपर पर हस्ताक्षर कराये गये. रुपये जमा करने के बाद उसने तयशुदा रकम लोन के रुप में नहीं दिया तो लोगों को शक होने लगा. बार बार कहने के बाद वह आनाकानी करने लगा तो पुलिस ने शुक्रवार को उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले किया. लोगों का कहना है कि यह अपना रसीद छपाकर रोज रोज छोटे छोटे व्यवसाय करने वाले लोगों को अपना शिकार बना कर उससे पैसा जमा कराता था. परंतु जब खुद रुपये देने की बारी आती थी तो वह इससे कन्नी काटने लग जाता था. जिससे लोग शंकित हो गये. मजे की बात यह है कि जब लोगों ने रुपये की मांग की तो उसने उल्टे कोर्ट में केस कर दिया कि लोगों ने ही उसका रुपया रखा है जो वापस नहीं कर रहा है. इतना ही नहीं इसी आधार पर उसने पुलिस अधीक्षक के जनता दरबार में जाकर भी रुपये वापसी के लिए अनुरोध किया. जिससे आम लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही थी. तब हार कर लोगों ने इसे पकड़ कर पुलिस को सौंपते हुए पूरे मामले का खुलासा किया.
