पदाधिकारी की अनुपस्थिति पर जताया रोष
खानपुर. प्रखंड कार्यालय परिसर में तीन दिनी आयोजित ग्राम कचहरी के सरपंच, उपसरपंच, पंच व न्याय सचिव के क्षमतावर्द्धन प्रशिक्षण में पदाधिकारी व थानाध्यक्ष के अनुपस्थित रहने पर सदस्यों ने जमकर आक्रोश जताया. जनप्रतिनिधियों ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार थानाध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी के प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित रहने का निर्देश है. लेकिन यहां […]
खानपुर. प्रखंड कार्यालय परिसर में तीन दिनी आयोजित ग्राम कचहरी के सरपंच, उपसरपंच, पंच व न्याय सचिव के क्षमतावर्द्धन प्रशिक्षण में पदाधिकारी व थानाध्यक्ष के अनुपस्थित रहने पर सदस्यों ने जमकर आक्रोश जताया. जनप्रतिनिधियों ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार थानाध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी के प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित रहने का निर्देश है. लेकिन यहां एक भी पदाधिकारी उपस्थित नहीं हैं. जनप्रतिनिधियों ने व्यवस्था के प्रति अपनी आक्रोश जताते हुए घटिया नाश्ता व भोजन देने का आरोप लगाया. कहा गया कि अगले दिन से अगर भोजन में सुधार नहीं किया गया तो इसका बहिष्कार किया जायेगा. ज्ञात हो कि प्रखंड परिसर में तीन दिनी प्रशिक्षण के तीसरे चरण में बछौली, श्रीपुरगाहर पूर्वी, श्रीपुरगाहर पश्चिमी, खानपुर उत्तरी व खानपुर दक्षिणी पंचायत के प्रतिनिधियों को कानून व ग्राम कचहरी के संचालन पर प्रशिक्षित किया जा रहा है. जनप्रतिनिधियों ने कहा कि प्रशिक्षण में नियमानुसार पदाधिकारी व थानाध्यक्ष के अनुपस्थिति से यही प्रतीत होता है कि प्रशिक्षण महज खानापूरी के लिए किया जा रहा है. मौके पर प्रशिक्षक ब्रजनंदन राय, शंभू राय, संजय कुमार, धर्मेंद्र नारायण के अलावा सरपंच पशुपति गिरी, सरस्वती देवी, अशोक मंडल, अरविंद राय, मनोरमा देवी सहित सभी पंच, न्याय सचिव मौजूद थे.
