ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश

फोटो संख्या : 7पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्षों को दिये टास्कसमस्तीपुर. पुलिस अधीक्षक सुरेश प्रसाद चौधरी ने सोमवार को अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस क्रम में उन्होंने यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये. इसमें खास कर शहरी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को पटरी पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2015 8:02 PM

फोटो संख्या : 7पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्षों को दिये टास्कसमस्तीपुर. पुलिस अधीक्षक सुरेश प्रसाद चौधरी ने सोमवार को अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस क्रम में उन्होंने यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये. इसमें खास कर शहरी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए ट्रैफिक इंस्पेक्टर नियुक्त करने की दिशा में पहल की जायेगी. साथ ही चौक चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस की नियुक्ति की जायेगी. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि क्राइम कंट्रोल को लेकर सभी थानाध्यक्षों को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं. वाहन चेकिंग पर जोर दिया गया है. मामलों के निष्पादन में त्वरित कार्रवाई करने को कहा. एसपी ने बताया कि वारंटियों की धर पकड़ के लिए सभी थानाध्यक्षों को टास्क दिये गये हैं. मौके पर एएसपी आनंद कुमार के अलावा विभिन्न थानों के थानाध्यक्ष मौजूद थे.