नीतीश की खुल चुकी है पोल: कुशवाहा
फोटो : 7तीन दिवसीय सदस्यता अभियान का किया शुभारंभसमस्तीपुर कार्यालय. भाजपा प्रदेश महामंत्री सह विधान पार्षद सूरजनंदन कुशवाहा ने कहा है कि नीतीश कुमार की पोल खुल चुकी है. वे महादलित का वोट तो ले सकते हैं लेकिन उसे बढ़ता हुआ नहीं देख सकते. उनके इशारे पर ही मंत्रियों द्वारा सीएम जीतनराम मांझी पर हमले […]
फोटो : 7तीन दिवसीय सदस्यता अभियान का किया शुभारंभसमस्तीपुर कार्यालय. भाजपा प्रदेश महामंत्री सह विधान पार्षद सूरजनंदन कुशवाहा ने कहा है कि नीतीश कुमार की पोल खुल चुकी है. वे महादलित का वोट तो ले सकते हैं लेकिन उसे बढ़ता हुआ नहीं देख सकते. उनके इशारे पर ही मंत्रियों द्वारा सीएम जीतनराम मांझी पर हमले किये जा रहे हैं. भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री कुशवाहा ने कहा कि चार से छह फरवरी तक चलने वाले विशेष सदस्यता अभियान के तहत जिले के सभी बूथों पर सौ सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा कि देश में दस करोड़ सदस्य बनाकर भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनेगी. बिहार में 75 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा कार्यकर्ताओं से घर घर जाकर केंद्र सरकार की नीतियों के संबंध में लोगों को बताने की अपील भी की. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुशील चौधरी, मनोज गुप्ता, राजेश्वर ठाकुर, नीलम सहनी, शशिकांत झा चुनचुन, सुमन कुमार ठाकुर समेत कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे. सदस्यता अभियान की शुरुआत विधान पार्षद ने उजियारपुर प्रखंड के चांदचौर बूथ संख्या 122 पर की.
