अपराधियों से बरामद बाइक लूट की निकली
दलसिंहसराय. डकैती की योजना बनाने गत 12 अक्तूबर की रात डैनी चौक के पास हथियारों के साथ धराए नौ अपराधियों से बरामद बाइक पुलिस की छानबीन में लूट की निकली. इसको लेकर दारोगा शैलेंद्र कुमार विद्याकर के बयान पर अलग से प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें धराये नौ अपराधियों को आरोपित किया गया है. […]
दलसिंहसराय. डकैती की योजना बनाने गत 12 अक्तूबर की रात डैनी चौक के पास हथियारों के साथ धराए नौ अपराधियों से बरामद बाइक पुलिस की छानबीन में लूट की निकली. इसको लेकर दारोगा शैलेंद्र कुमार विद्याकर के बयान पर अलग से प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें धराये नौ अपराधियों को आरोपित किया गया है. पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष अनिमेष कुमार ने बताया कि अपराधियों के पास से तीन बाइक, आठ मोबाइल, तीन देसी कट्टा व चार गोली बरामद की गयी थी. इसमें पुलिस की छानबीन में लाल रंग की बाइक लूटी गयी बाइक निकली. बेगूसराय डीटीओ ने उक्त बाइक को मंझौल बेगूसराय निवासी विश्वर महतो के पुत्र सत्यदेव महतो की बतायी है. वहीं मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के रुपौली गांव के समीप हाइवे पर लूटी गयी थी. इससे संबंधित प्राथमिकी मुसरीघरारी थाना में 8 अक्तूबर को दर्ज करायी गयी थी. पुलिस ने बताया कि मामले का अनुसंधान जारी है. पुलिस के अनुसार 12 अक्तूबर की रात डैनी चौक के पास डकैती की योजना बनाते नौ अपराधियों को दबोचा गया था. इनमें सज्जन पासी, सियाराम यादव, संजय सिंह, अरविंद कुमार, राजेश यादव, विजेंद्र राम, प्रवीण कुमार, राज कुमार यादव व अमरेश कुमार महतो शामिल थे.
