जब्त राशन लदा ट्रक नगर थाना परिसर से गायब

तीन लाख से अधिक होता ट्रक मालिक को जुर्माना... बगैर कागजात चल रहा था एसएफसी में समस्तीपुर : अपराधियों के आगे पुलिस ने पूरी तरह हथियार डाल दिये हैं. इसका नतीजा है कि पुलिस अब अपने सामान की सुरक्षा भी नहीं कर पा रही है. इसका खुलासा गुरुवार को तब हुआ जब नगर थाना परिसर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2019 12:54 AM

तीन लाख से अधिक होता ट्रक मालिक को जुर्माना

बगैर कागजात चल रहा था एसएफसी में
समस्तीपुर : अपराधियों के आगे पुलिस ने पूरी तरह हथियार डाल दिये हैं. इसका नतीजा है कि पुलिस अब अपने सामान की सुरक्षा भी नहीं कर पा रही है. इसका खुलासा गुरुवार को तब हुआ जब नगर थाना परिसर में जब्त एसएफसी का खाद्यान्न लदा ट्रक गायब हो गया. मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस महकमे के आलाधिकारियों के चेहरे से हवाइयां उड़ रही है.
पुलिस सूत्रों का बताना है कि बुधवार को एमवीआई राकेश रंजन ने सरकारी खाद्यान्न लदा ट्रक जेएच 10एन/8352 को ओवरलोडिंग के आरोप में पकड़ा था. जांच के दौरान चालक द्वारा गाड़ी कासमुचित कागजात नहीं दिखाने पर एमवीआई ने ट्रक को सीज कर नगर पुलिस के हवाले कर दिया. लेकिन देर रात गाड़ी नगर थाना परिसर से गायब हो गयी.