सीएम नीतीश कुमार की आज मधुबनी, दरभंगा और समस्तीपुर में होंगी सभाएं

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को मधुबनी, दरभंगा और समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव सभाओं को संबोधित करेंगेे. मुख्यमंत्री मधुबनी लोकसभा क्षेत्र के सिमरी स्थित उच्च विद्यालय स्टेडियम में एनडीए के अशोक कुमार यादव के लिए सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद दरभंगा लोकसभा क्षेत्र के सोनकी स्थित पंचायत सरकार भवन के पीछे एनडीए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2019 7:11 AM
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को मधुबनी, दरभंगा और समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव सभाओं को संबोधित करेंगेे. मुख्यमंत्री मधुबनी लोकसभा क्षेत्र के सिमरी स्थित उच्च विद्यालय स्टेडियम में एनडीए के अशोक कुमार यादव के लिए सभा को संबोधित करेंगे.
इसके बाद दरभंगा लोकसभा क्षेत्र के सोनकी स्थित पंचायत सरकार भवन के पीछे एनडीए के गोपाल जी ठाकुर के पक्ष में चुनाव सभा को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र में कुशेश्वर स्थान स्थित राजकीय अस्पताल के बगल के मैदान और शेरोपट्टी खटुआहा हाइस्कूल में रामचंद्र पासवान के लिए चुनाव सभाओं को संबोधित करेंगे. इसके बाद वे रात्रि विश्राम के लिए पटना के रवाना हो जायेंगे.