समस्तीपुर, खगड़िया व अररिया में बोले सीएम नीतीश, पति-पत्नी की सरकार में एक परिवार का ही हुआ विकास
कहा, समाज में कटुता व तनाव उत्पन्न कराना चाहते हैं विरोधी बिथान (समस्तीपुर)/खगड़िया/अररिया : समस्तीपुर के बिथान, खगड़िया व अररिया में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को चुनाव सभाओं को संबोधित किया. समस्तीपुर के बिथान में सीएम ने कहा कि 15 वर्षों तक चली पति-पत्नी की सरकार में खास परिवार का विकास हुआ. लोग लालटेन […]
कहा, समाज में कटुता व तनाव उत्पन्न कराना चाहते हैं विरोधी
बिथान (समस्तीपुर)/खगड़िया/अररिया : समस्तीपुर के बिथान, खगड़िया व अररिया में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को चुनाव सभाओं को संबोधित किया. समस्तीपुर के बिथान में सीएम ने कहा कि 15 वर्षों तक चली पति-पत्नी की सरकार में खास परिवार का विकास हुआ. लोग लालटेन युग में रहते थे.
मौजूदा सरकार ने घर-घर बिजली पहुंचाने के साथ बिहार का विकास किया है. केंद्र में मोदी की सरकार बनने से बिहार के विकास की गति तेज हुई है. बिहार देश का पहला राज्य है, जहां महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण दिया गया है. वहीं, खगड़िया व अररिया में सीएम ने कहा कि विरोधी जुबानी जंग करते हैं, वे समाज में कटुता और तनाव उत्पन्न करना चाहते हैं, हम सिर्फ विकास चाहते हैं. पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में देश का विकास हुआ है, देश का सम्मान बढ़ा है. कई कल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही हैं. सूबे के हर गांव में सड़क बनायी गयी है.
मेरे नेतृत्व में 13 साल से चल रही सरकार के न्याय के साथ किये गये विकास व पति-पत्नी के पंद्रह साल चली सरकार की तुलना कर मेरे द्वारा किये गये कार्यों की मजदूरी मानकर एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करें. प्रधानमंत्री मोदी जी ने जो आतंकियों के विरुद्ध कारवाई की आज पूरा विश्व में भारत का मान ऊंचा हुआ है. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार का सालाना बजट 24 हजार करोड़ से भी कम का हुआ करता था. उनकी सरकार में यह बढ़कर दो लाख करोड़ का हो गया है.
मेरे नेतृत्व में 13 साल से चल रही सरकार के किये गये विकास व पति-पत्नी के 15 साल चली सरकार की तुलना कर मेरे द्वारा किये गये कार्यों की मजदूरी मानकर एनडीए का समर्थन करें. प्रधानमंत्री मोदी जी ने जो आतंकियों के विरुद्ध कारवाई की उससे विश्व में भारत का मान ऊंचा हुआ है.
