सहरसा-गरबरुआरी आमान परिवर्तन का एक मार्च को होगा सीआरएस ट्रायल

समस्तीपुर : सहरसा से गरबरुआरी रेलखंड के आमान परिवर्तन कार्य को पूरा करने के बाद अब इसका एक मार्च को सीआरएस ट्रायल लिया जायेगा. पूर्व मध्य रेलवे के उप मुख्य निर्माण अभियंता ने इस बावत रेल मंडल को पत्र भेजते हुये सीआरएस कार्य के लिये सभी तैयारियां पूरी कर लेने का आदेश दिया है. सीआरएस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2019 11:51 PM

समस्तीपुर : सहरसा से गरबरुआरी रेलखंड के आमान परिवर्तन कार्य को पूरा करने के बाद अब इसका एक मार्च को सीआरएस ट्रायल लिया जायेगा. पूर्व मध्य रेलवे के उप मुख्य निर्माण अभियंता ने इस बावत रेल मंडल को पत्र भेजते हुये सीआरएस कार्य के लिये सभी तैयारियां पूरी कर लेने का आदेश दिया है. सीआरएस ट्रायल के दौरान नये निर्मित रेल ट्रैक पर तेज गति से मालगाड़ी का परिचालन किया जायेगा.

बताते चलें कि सहरसा से गरबरुआरी के बीच नये आमान परिवर्त्तन कार्य के कारण 25 दिसंबर 2016 से ही इस खंड में ट्रेनों का परिचालन नहीं हो रहा है. समस्तीपुर रेल मंडल के सहरसा सुपौल रेल खंड के सहरसा गरबरुआरी 16 किलोमीटर व बनमनखी बिहारीगंज रेलखंड के बनमनखी बड़हराकोठी 16 किलोमीटर में अमान परिवर्त्तन का कार्य पूरा कर लिया गया है.

निरीक्षण के बाद अगर सीआरएस की हरी झंडी मिलती है तो इस खंड पर ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया जायेगा. वहीं विगत कई सालों से इस रेल लाइन के बंद होने के कारण इसका असर क्षेत्र के परिवहन व्यवस्था पर पड़ रही है. लोगों को भी उम्मीद है कि जल्द ही अगर ट्रेनों का परिचालन शुरु कर दिया जायेगा तो यहां भी विकास की लहर दौड़ेगी.