Samastipur News:बिहार में घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली फ्री

समस्तीपुर: बिहार में अब सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी.

By ABHAY KUMAR | July 18, 2025 6:20 PM

Samastipur News:समस्तीपुर: बिहार में अब सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी. इससे जरुरतमंद लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. उक्त बातें जदयू के जिलाध्यक्ष डा दुर्गेश राय ने कही. वे गुरुवार को जदयू कार्यालय लोहिया आश्रम में प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने पहले बिहार को लालटेन युग से बाहर निकाला था. हर घर बिजली पहुंचायी. अब बिना पैसा के 125 यूनिट बिजली देने से बिहार के गरीबों का घर रोशन हो जाएगा. उन्होंने कहा कि 20 साल पहले बिहार में दो से चार घंटे ही बिजली रहती थी. पूरा बिहार अंधकार में डूबा था. वर्तमान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए की सरकार में बिहार में 20 से 22 घंटे बिजली रहती है. एनडीए की सरकार ने गरीबों को पहले राशन और अब बिजली फ्री कर दिया है. सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि भी चार सौ से 11 सौ हो गयी है. सही मायने में यह गरीबों की सरकार है. मौके पर जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष अश्वमेध देवी, सुबोध कुमार सिंह, हरिहर सहनी, दयानंद ठाकुर, मनीष कुमार, अशरफी सहनी, मनीष कुमार, अनश रिजवान आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है