खून की कमी पर चंदौली गांव की महिला को कराया गया था भर्ती
स्वास्थ्य विभाग के टॉल फ्री नंबर 104 पर परिजनों ने की शिकायत... समस्तीपुर : सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में गुरुवार को ब्लड चढ़ाने में आनाकानी करने को लेकर मरीज के परिजनों ने जमकर हो-हल्ला किया़ परिजन जहां मरीज को भर्ती कर इमरजेंसी वार्ड में ही ब्लड चढ़ाने को लेकर अड़े हुए थे वहीं कर्मियों […]
स्वास्थ्य विभाग के टॉल फ्री नंबर 104 पर परिजनों ने की शिकायत
समस्तीपुर : सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में गुरुवार को ब्लड चढ़ाने में आनाकानी करने को लेकर मरीज के परिजनों ने जमकर हो-हल्ला किया़ परिजन जहां मरीज को भर्ती कर इमरजेंसी वार्ड में ही ब्लड चढ़ाने को लेकर अड़े हुए थे वहीं कर्मियों के कमी के कारण ऑन ड्यूटी स्वास्थ्यकर्मी इस काम को करने में आनाकानी कर रहे थे़
इससे आक्रोशित परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग के टॉल फ्री नंबर 104 पर इसकी शिकायत भी कर दी़ शिकायत के बाद हड़कत में आये स्वास्थ्यकर्मियों ने मरीज को भर्ती कर उसे ब्लड चढ़ाना शुरू किया तब जाकर परिजन शांत हुए़ घटना को लेकर बताया जाता है कि पूसा के चंदौली डोरापार गांव से नागेंद्र झा की पत्नी विद्या देवी को खून की कमी के कारण सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में परिजनों ने भर्ती कराया और ऑन ड्यूटी चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मी से मरीज का बीएसटी बनाकर ब्लड चढ़ाने की अपील की़ मरीज के परिजनों का बताना था कि स्टाफ की कमी का हवाला देते हुए पहले तो कर्मियों ने ब्लड चढ़ाने से इनकार कर दिया.
लेकिन परिजनों द्वारा टॉल फ्री नंबर पर शिकायत करने पर कर्मी ब्लड चढ़ाने को तैयार हो गये़ घटना की सूचना पर पहुंचे हिन्दु पुत्र संगठन के प्रदेश संयोजक अविनाश कुमार बादल सिंह का कहना था कि वरीय अधिकारियों की अनदेखी के कारण व्यवस्था रहने के बाद भी मरीजों को समुचित सुविधा नहीं मिल पाती है़
बहन को स्टेशन पहुंचाने जा रहे आधा दर्जन आटो सवार जख्मी, एक की मौत
