मोहिउद्दीननगर में अभी भी बरकरार हैं पुलिस छावनियां

भड़की हिंसा के पांचवें दिन स्थिति... में अपेक्षित सुधार मोहिउद्दीननगर : दो गुटों के बीच बढ़े तनाव तथा पुलिस बल से हिंसक झड़प के बाद पांचवें दिन मंगलवार को स्थिति में अपेक्षित सुधार देखा गया़ लगातार कैंप कर रहे डीएम और एसपी मोहिउद्दीननगर से लौट गये है़ लेकिन बनायी गयी दो पुलिस छावनियां अभी भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2018 6:21 AM

भड़की हिंसा के पांचवें दिन स्थिति

में अपेक्षित सुधार
मोहिउद्दीननगर : दो गुटों के बीच बढ़े तनाव तथा पुलिस बल से हिंसक झड़प के बाद पांचवें दिन मंगलवार को स्थिति में अपेक्षित सुधार देखा गया़ लगातार कैंप कर रहे डीएम और एसपी मोहिउद्दीननगर से लौट गये है़ लेकिन बनायी गयी दो पुलिस छावनियां अभी भी बरकरार है़ कन्हौली गांव में पिछले शुक्रवार को दो पक्षों के बीच तनाव बढ़ गया था और स्थानीय लोगों ने सुबह से ही सड़क जाम कर दिया था़ स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों एवं मोहिउद्दीननगर थाना पुलिस के लगातार किये जाने वाले प्रयास के बावजूद जब स्थिति नहीं संभली तो जिले के उच्च पदाधिकारियों को कमान संभालनी पड़ी थी़
इसके बाद निषेधाज्ञा लागू की गयी थी़ लगातार तनाव खत्म करने की कवायद चल रही थी़ इसके बावजूद न तो जनजीवन सामान्य हो रहा था नहीं पहले की तरह बाजार में रौनक थी़ लेकिन पांचवें दिन स्थिति बहुत हद तक सामान्य हुई है़ फिर दोनों पक्षों के महत्वपूर्ण लोगों के साथ डीएम चंद्रशेखर सिंह व एसपी दीपक रंजन ने वार्ता करते हुए मामले को लगभग निबटा लिया है़ मोहिउद्दीननगर हाइस्कूल एवं उत्क्रमित हाइस्कूल अल्फा विद्यालय में बनायी गयी पुलिस छावनियों में अभी भी पुलिस बल मौजूद हैं. प्रशासन अपनी तरफ से पूरी तरह से एहतियात बरत रहा है़
साहित्य परिषद ने लोगों से की भावनात्मक अपील
साहित्य परिषद से जुड़े हुए साहित्यकारों ने मोहिउद्दीननगर में घटित घटना के बाद दोनों पक्षों के लोगों से भावनात्मक अपील करते हुए कहा है कि सकारात्मक सोच के साथ सामाजिक सद्भाव को बहाल करने में संपूर्ण मनयोग से कार्य करने की आवश्यकता है़ हम मित्र बदल सकते हैं, किंतु पड़ोसी नहीं बदल सकते और मिलजुल कर छोटे मोटे आपसी विवादों को सुलझाकर पूर्व से सांप्रदायिक सौहार्द व भाईचारे को कायम करें. भावनात्मक अपील करने वालों में जनक किशोर कापर, हरिनारायण सिह हरि, मुकेश कुमार मृदुल, बेबस राही, वैद्यनाथ पंडित प्रभाकर आदि के नाम शामिल है़ं
पूर्व विधायक बुलगानीन की अपील
जनअधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक अजय कुमार बुलगानीन ने मोहिउद्दीननगर वासियों से घटित घटना के बाद संयम बरतने की अपील की है़ पूर्व से कायम गंगा जमुनी तहजीब को बरकरार रखने की जरूरत है़ घटित घटना के बाद डीएम, एसपी, अधिकारियों व पुलिस कर्मियों को क्षेत्र में शांति स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए बधाई दी है़