महिला की लाश की हुई पहचान

समस्तीपुरः मुफस्सिल थाना के कोरबद्धा नहर के पास से बरामद क्षत विक्षत महिला के शव की पहचान कर लिया गया है. साथ ही शव की पहचान होने के साथ ही पुलिस ने हत्या कांड से पर्दा उठा लिये जाने की बात कही है.... पुलिस ने अनुसार मुफस्सिल थाना के कोनबाजितपुर गांव के अजीत सिंह की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2014 3:41 AM

समस्तीपुरः मुफस्सिल थाना के कोरबद्धा नहर के पास से बरामद क्षत विक्षत महिला के शव की पहचान कर लिया गया है. साथ ही शव की पहचान होने के साथ ही पुलिस ने हत्या कांड से पर्दा उठा लिये जाने की बात कही है.

पुलिस ने अनुसार मुफस्सिल थाना के कोनबाजितपुर गांव के अजीत सिंह की पत्नी मंजू देवी के रुप में मृतिका की पहचान की गयी है. वहीं शव के पहचान होने के साथ ही पुलिस ने मृतिका के सास ससुर से पूछताछ शुरू कर दिया है. वहीं महिला के पति घटना के बाद से फरार बताया जा रहा है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि फिलहाल घटना के विवाद पति पत्नी के बीच आपसी सामंजस्य नहीं होना बताया गया है.

घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि मंजू की शादी बारह तेरह वर्ष पूर्व हुआ था. पिछले एक साल से पति पत्नी के बीच हमेशा विवाद होता था. इसको लेकर पंचायत स्तर पर मामले को सुलझा कर अजीत सिंह पर पत्नी को मान सम्मान के साथ घर में रखने को कहा गया. इसके बाद लगभग छह माह पूर्व अजीत ने अपनी पत्नी को लेकर दिल्ली चला गया. इसके बाद उसे बहन की बेटी की छठी के बहाने दिल्ली से लेकर कोरबद्धा पहुंचा. जहां 29 अप्रैल की रात पति ने अपने बहन व बहनोई के साथ मिलकर पत्नी की वीभत्स तरीके से हत्या कर दिया. इस दौरान उसका सर, हाथ व पांच काटकर बगल के नहर में कुंभी में फेंक दिया.

थानाध्यक्ष ने कहा कि इस घटना के बाद मृतिका के पति, ननद व ननदोसी फरार हैं. उन्होंने बताया कि ननद शंकर सिंह व ननदोसी आशा देवी का घर कोरबद्धा है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.