17 आटा चक्की व चार टावर की बिजली गुल

समस्तीपुर : एमडी के निर्देश पर मंगलवार को भी विशेष अभियान चलाकर बकायेदारों की बिजली काटी गयी. कनेक्शन कटते ही अधिकांश उपभोक्ता बिजली कार्यालय बिल जमा कराने के लिए देर शाम तक पहुंचते रहे. एसडीओ ग्रामीण चंदन कुमार ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में 17 आटा चक्की व चार मोबाइल टावर की बिजली काटी गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2017 6:29 AM

समस्तीपुर : एमडी के निर्देश पर मंगलवार को भी विशेष अभियान चलाकर बकायेदारों की बिजली काटी गयी. कनेक्शन कटते ही अधिकांश उपभोक्ता बिजली कार्यालय बिल जमा कराने के लिए देर शाम तक पहुंचते रहे. एसडीओ ग्रामीण चंदन कुमार ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में 17 आटा चक्की व चार मोबाइल टावर की बिजली काटी गयी है.

टाउन वन फीडर में 30 व टाउन टू फीडर में 32 बकायेदारों की बिजली काटी गयी. एसडीओ शहरी के बताया कि बकायेदार उपभोक्ताओं की संख्या ज्यादा होने के कारण दो गैंग को पूसा से बुलाया गया था. ताकि, अभियान में तेजी लाया जा सके.

इस क्रम में शहर के गर्ल्स हाइ स्कूल रोड में जब मानव बल बकायेदारों की बिजली गुल करने पहुंचे, तो एक युवक ने बहस शुरू कर दी. मानव बलों ने एसडीओ से बात करने की सलाह दी. युवक ने एसडीओ से जब मोबाइल पर बात की, तो अपना आपा खो बैठा और अभद्र व्यवहार करने लगा. थोड़ी देर के बाद चीनी मिल चौक स्थित कार्यालय पहुंचे युवक को एसडीओ ने पुलिस बल के सहयोग से गिरफ्त में ले लिया. प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी, लेकिन कुछ पल के बाद चिंतन करते हुए एसडीओ शहरी मुकेश कुमार शर्मा ने युवक राजा कुमार साह को माफ कर आचरण में सुधार लाने की नसीहत दी.
जंफर कटने से गुल रही बिजली
पेपर मिल फीडर से जुड़े अधिकांश उपभोक्ता मंगलवार को बिजली के लिए तरस गये. बिजली नहीं मिलने की शिकायत भी देर शाम तक उपभोक्ताओं के द्वारा नहीं की गयी. एक उपभोक्ता ने जितवारपुर पीएसएस में कार्यरत ऑपरेटर को इसकी सूचना दी, तो पेट्रोलिंग की प्रक्रिया शुरू की गयी. इस क्रम में रेलवे लाइन के निकट 11 केवीए का जंफर कटा हुआ पाया गया. देर शाम इसे दुरुस्त कर बिजली आपूर्ति बहाल की गयी.