पिता ने नशे की हालत में बेटे को पकड़वाया, पिस्टल बरामद

समस्तीपुर : शहर के काशीपुर मोहल्ला वार्ड नंबर 11 से पिता ने नशे की हालत में अपने पुत्र को पुलिस के हवाले किया. इस दौरान जांच के क्रम में पुलिस को घर से नाइन एमएम की पिस्टल भी मिली है. पुलिस ने इसको लेकर प्राथमिकी दर्ज की है. पूछताछ के बाद युवक को जेल भेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2017 5:42 AM

समस्तीपुर : शहर के काशीपुर मोहल्ला वार्ड नंबर 11 से पिता ने नशे की हालत में अपने पुत्र को पुलिस के हवाले किया. इस दौरान जांच के क्रम में पुलिस को घर से नाइन एमएम की पिस्टल भी मिली है. पुलिस ने इसको लेकर प्राथमिकी दर्ज की है. पूछताछ के बाद युवक को जेल भेज दिया गया है. घटना के संबंध में बताया गया है कि काशीपुर निवासी संतोष पांडेय अपने पुत्र कुणाल कौशिक से कई दिनों से परेशान थे. मंगलवार की रात भी वह अपने पिता से नशे की हालत में हल्ला कर रहा था. पिता ने तत्काल इसकी सूचना नगर पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. वहीं जांच के क्रम में कौशिक के बिस्तर से नीचे से पिस्टल भी बरामद किया. प्रभारी थानाध्यक्ष बीके पासवान का कहना है कि पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है.