दंडाधिकारी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज, बीजेपी जिलाध्यक्ष ने की घटनास्थल की जांच

उजियारपुर : अंगारघाट थाना क्षेत्र के हरपुर रेवाड़ी पंचायत के भंडार चौक पर जुलूस में शामिल कुछ असामाजिक तत्वों ने रविवार को एक धार्मिक स्थल पर उपद्रव मचाया. इसको लेकर गांव में तनाव व्याप्त हो गया है. इस मामले में दंडाधिकारी कृषि समन्वयक रीतेश कुमार झा के आवेदन पर पांच लोगों पर अंगारघाट थाने में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2017 5:11 AM

उजियारपुर : अंगारघाट थाना क्षेत्र के हरपुर रेवाड़ी पंचायत के भंडार चौक पर जुलूस में शामिल कुछ असामाजिक तत्वों ने रविवार को एक धार्मिक स्थल पर उपद्रव मचाया. इसको लेकर गांव में तनाव व्याप्त हो गया है. इस मामले में दंडाधिकारी कृषि समन्वयक रीतेश कुमार झा के आवेदन पर पांच लोगों पर अंगारघाट थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

घटना की सूचना मिलते ही सोमवार को एएसपी संतोष कुमार, एसडीओ विष्णुदेव मंडल, बीडीओ संजीव कुमार, सीओ संतोष कुमार, थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ गांव में सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाने के लिए बैठक की. दूसरी ओर सोमवार को बीजेपी जिलाध्यक्ष रामसुमरन सिंह ने असामाजिक तत्वों द्वारा किये गये उपद्रव को लेकर घटना स्थल पर जाकर जांच की. साथ ही प्रशासन से दोषी पर कार्रवाई व गिरफ्तारी की मांग की है. इस मौके पर शैलेंद्र राय, संजीत पांडेय, रंधीर मिश्र, अनिल पांडेय, रामबाबू साह, गुड्डु राय आदि मौजूद थे.

लदौरा में शरारती तत्वों ने फसल उजाड़ी : कल्याणपुर. लदौरा गांव में एक बीघा में लगी परवल की फसल को शरारती तत्वों ने जड़ काटकर फसल को नष्ट कर दिया है़ देखने के बाद से किसान रामबाबू कुंवर हतप्रभ होने के साथ रोने को मजबूर हैं. किसान रामबाबू कुंवर का बताना है कि घर के पास ही बैंक से लोन लेकर सब्जी की फसल उगाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है़ इसी कड़ी में छह माह पूर्व घर के पास ही एक बीघे जमीन पर परवल की फसल को लगाया था.
पूरे क्षेत्र में लतरने के लिए छतरीनुमा घेरा लगाया गया था. इसमें 50 हजार रुपये से अधिक खर्च हुए थे. वकौल कुंवर फिलवक्त प्रति सप्ताह परवल के बिक्री से 10 हजार रुपये से अधिक की आय प्राप्त हो रही थी. इस कारण कर्ज से भी धीरे-धीरे निजात की ओर बढ़ रहा था. अचानक शरारती तत्वों के द्वारा पूरे फसल को नष्ट कर देने से आगे बहुत बड़ा शून्य खड़ा हो गया है.