68 बोतल शराब जब्त पटाेरी के धमौन में पुलिस की छापेमारी
शाहपुर पटोरी : अवैध शराब कारोबारियों पर पुलिस का शिकंजा कसने के बावजूद इस कारोबार में कोई कमी नहीं हुई. पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. इस क्रम में सोमवार की देर रात हेतनपुर गांव में पटोरी पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्र में शराब की बरामदगी की है. इसमें 68 बोतलों में लगभग 34 […]
शाहपुर पटोरी : अवैध शराब कारोबारियों पर पुलिस का शिकंजा कसने के बावजूद इस कारोबार में कोई कमी नहीं हुई. पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. इस क्रम में सोमवार की देर रात हेतनपुर गांव में पटोरी पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्र में शराब की बरामदगी की है. इसमें 68 बोतलों में लगभग 34 लीटर रॉयल स्टैग शराब की बरामदगी हुई. बरामद शराब में 375 एमएल रॉयल स्टैग की 52 बोतल, 750 एमएल की 10 बोतलें मिलीं. इसके अलावा पुलिस ने छह पानी की बोतलों में भरकर रखी हुई शराब भी बरामद किया.
पुलिस ने इस छापेमारी में कारोबारी जगदीश राय के पुत्र बबलू राय को भी रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि बबलू कुछ दिन पहले ही जेल से छूट कर आया था और फिर से शराब के अवैध कारोबार में लग गया. उन्होंने बताया कि बबलू इसे बाहर से मंगाकर ग्राहकों को उनके घर पर सप्लाई किया करता था. पुलिस कई दिनों से उसपर निगाह रखे हुए थे. पुलिस द्वारा अवैध शराब कारोबारियों को पकड़ने का अभियान तेज कर दिया गया है.
