युवाओं ने लगाये सैंकड़ों फलदार पौधे

युवाओं ने लगाये सैंकड़ों फलदार पौधे

By Dipankar Shriwastaw | September 21, 2025 6:07 PM

पतरघट. पर्यावरण संरक्षण और जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों का सामना करने के उद्देश्य से शनिवार को पतरघट पंचायत स्थित रहीम टोला कब्रिस्तान में युवाओं ने एक विशेष अभियान चलाकर 500 फलदार पौधों काे लगाया गया. इस दौरान मौजूद वक्ताओं ने कहा कि वृक्ष न केवल प्रदूषण कम करते हैं, बल्कि ऑक्सीजन प्रदान कर जीवन को स्वस्थ बनाते हैं तथा मिट्टी को उपजाऊ रखते हैं. उन्होंने कहा कि हम लोग आने वाली युवाओं की पीढ़ियों के लिए हरियाली की धरोहर छोड़ते हैं. यह पहल कब्रिस्तान की ख़ामोशी में नयी रौनक और ताज़गी लेकर आयेगी तथा इस नेक कार्य को इस्लामी दृष्टि से भी बड़ा महत्व प्राप्त है. पैगम्बर मोहम्मद साहब ने फरमाया है कि जो पेड़ लगाये और उससे इंसान, जानवर या पक्षी लाभान्वित हों, उसे लगाने वाले को लगातार सवाब मिलता रहता है. इस प्रकार यह वृक्षारोपण न सिर्फ़ पर्यावरण सुधार की पहल है, बल्कि आख़िरत के लिए भी सवाब का ज़रिया है. मौके पर युवा कमेटी के सदस्य गोल्डेन आर्या, सालिक, छोटू, भोलू, मो निजामुद्दीन उर्फ बुलबुल जी, गुलफराज एवं अन्य की उपस्थिति में पौधा रोपण किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है