चलती ट्रेन से उतरने के दौरान युवक घायल

चलती ट्रेन से उतरने के दौरान युवक घायल

By Dipankar Shriwastaw | October 25, 2025 6:17 PM

सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर घटी घटना सिमरी बख्तियारपुर. पूर्व मध्य रेलवे के सहरसा-मानसी रेलखंड अंतर्गत सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह एक हादसा उस वक्त घटा, जब एक युवक चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में गंभीर रूप से घायल हो गया. मिली जानकारी के अनुसार सलखुआ थाना क्षेत्र के मोबारकपुर वार्ड संख्या आठ निवासी सदानंद सदा के पुत्र सुभाष सदा सहरसा से ललितग्राम-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस से अपने घर लौट रहे थे. बताया गया कि सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर उक्त ट्रेन का ठहराव नहीं है, बावजूद इसके युवक ने ट्रेन से उतरने का प्रयास किया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रेन थ्रू पास कर रही थी, उसी दौरान सुभाष सदा ने प्लेटफॉर्म पर उतरने की कोशिश की और अचानक संतुलन बिगड़ जाने से गिर पड़े. हादसे में वे गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ के जवान नवीन प्रकाश सिन्हा मौके पर पहुंचे और तत्परता दिखाते हुए घायल को तुरंत अनुमंडलीय अस्पतालमें भर्ती कराया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. रेल सूत्रों ने बताया कि इस तरह की घटनाएं अक्सर यात्रियों की लापरवाही से होती हैं. यात्रियों से अपील की गयी है कि वे उन ट्रेनों से उतरने या चढ़ने का प्रयास न करें, जिनका स्टेशन पर ठहराव नहीं है, क्योंकि ऐसा करना जानलेवा साबित हो सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है