वज्रपात की चपेट में आने से युवक की मौत
वज्रपात की चपेट में आने से युवक की मौत
सोनवर्षाराज. बसनही थाना क्षेत्र के तमकुल्हा गांव स्थित बहियार में सोमवार की शाम वज्रपात की चपेट में आने से एक 28 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. जबकि 25 वर्षीय एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे परिजनों के सहयोग से इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया. मिली जानकारी अनुसार बरैठ पंचायत के तमकुल्हा वार्ड 11 निवासी टुलटूल मुखिया का पुत्र राजकिशोर कुमार गांव के ही वार्ड 7 निवासी एक अन्य युवक रामजी यादव के पुत्र लालटू कुमार के साथ सोमवार की खेत में लगी अपनी धान की फसल की देखने गया था. इस दौरान वज्रपात के चपेट में आने से राजकिशोर मुखिया की मौके पर मौत हो गयी. जबकि लालटू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद घायल लालटू को आनन फानन में परिजनों के सहयोग से इलाज के लिए निजी क्लीनिक ले जाया गया. इधर युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि मामले की सूचना मिली है. मामले में विधिसम्मत अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी. मृतक अपने पीछे पत्नी किरण देवी सहित तीन छोटे बच्चे में दो पुत्र व एक पुत्री को छोड़ गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
