कट्टा और नौ कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार
कट्टा और नौ कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार
बनमा ईटहरी . बनमा ईटहरी थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव में एक युवक को कट्टा और नौ कारतूस के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सिमरी बख्तियारपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार ठाकुर ने प्रेस वार्ता के दौरान इस गिरफ्तारी की जानकारी दी. एसडीपीओ ठाकुर ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध हथियारों की बरामदगी और अपराध नियंत्रण के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में बनमा ईटहरी थानाध्यक्ष को सूचना मिली थी कि रसलपुर गांव में दो पक्षों में मारपीट हो रही है और एक व्यक्ति हथियार लहराते हुए देखा गया है. सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए एसडीपीओ के नेतृत्व में बनमा ईटहरी थाना पुलिस और सीएपीएफ की संयुक्त टीम ने छापेमारी की. पुलिस वाहन देखते ही एक युवक भागने लगा, जिसे शक के आधार पर पीछा कर पकड़ा गया. पूछताछ में उसकी पहचान रसलपुर वार्ड संख्या 6 निवासी पंकज कुमार के रूप में हुई. इसके बाद पुलिस ने युवक के घर की तलाशी ली, जिसमें एक कट्टा और नौ कारतूस बरामद हुआ. पुलिस ने हथियार जब्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में बनमा ईटहरी थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. छापेमारी दल में सहायक अवर निरीक्षक भोलानाथ गोंड, थाना सशस्त्र बल और सीएपीएफ के जवान शामिल थे. एसडीपीओ ने बताया कि आगामी चुनावों को देखते हुए क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने और असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
