27 लीटर देसी शराब के साथ युवक गिरफ्तार

मंगलवार को सदर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 27 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है.

By Dipankar Shriwastaw | December 24, 2025 5:31 PM

सहरसा. मंगलवार को सदर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 27 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. सअनि अजय पासवान ने बताया कि संध्या गश्ती के दौरान नया बाजार के पास सूचना मिली कि सत्तरकटैया निवासी विकास कुमार काले रंग की हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक से शराब लेकर गंगजला बस स्टैंड के पीछे बिक्री के लिए जा रहा है. सूचना के सत्यापन के बाद गंगजला रेलवे ढाला के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को देखकर युवक भागने का प्रयास करने लगा, जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया. तलाशी में बाइक की पिछली सीट से कत्थई रंग के बैग में 18 प्लास्टिक थैलों में कुल 27 लीटर देसी शराब बरामद की गयी. पूछताछ में आरोपित ने शराब बेचने व बाइक में फर्जी नंबर प्लेट लगाने की बात स्वीकार की. पुलिस शराब व बाइक जब्त कर आरोपित को गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है