युवक की डूबने से मौत, परिवार में मचा कोहराम
युवक की डूबने से मौत, परिवार में मचा कोहराम
सलखुआ . प्रखंड मुख्यालय सलखुआ के वार्ड संख्या 11 निवासी बबलू मलिक की सोमवार की रात पानी में डूबने से मौत हो गयी. वे 31 वर्ष के थे. बताया जाता है कि बबलू का पालतू सूअर कहीं भाग गया था. उसी को ढूंढते हुए वे डीह टोला के उत्तर स्थित एक गहरे गड्ढे की ओर पहुंचे, जहां पानी अधिक होने के कारण उनका संतुलन बिगड़ गया और वे डूब गये. उधर परिजन रात भर बबलू मलिक और सूअर दोनों की तलाश करते रहे. मंगलवार सुबह स्थानीय लोगों ने उन्हें गड्ढे में डूबा हुआ पाया. सूचना मिलते ही अवर निरीक्षक दीपक कुमार राम चौकीदार अशोक चौधरी के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. अचानक हुई इस घटना से मृतक के घर में मातम पसरा है. पत्नी ममता देवी की स्थिति लगातार नाजुक बनी हुई है. मृतक अपने पीछे दो पुत्र और दो पुत्री छोड़ गये हैं. पंचायत के मुखिया रणवीर यादव पहुंच परिवार को ढांढस दिया तथा कबीर अंत्येष्टि योजना की राशि प्रदान की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
