छोटी उम्र, बड़ा बलिदानः विद्यालयों में धूमधाम से मना वीर बाल दिवस

छोटी उम्र, बड़ा बलिदानः विद्यालयों में धूमधाम से मना वीर बाल दिवस

By Dipankar Shriwastaw | December 26, 2025 6:05 PM

धन्य हैं गुरु गोविंद सिंह के लाल, छोटी उम्र में कर दिया बड़ा कमाल : सुदर्शन गौतम सलखुआ . प्रखंड के पूर्वी व पश्चिमी कोसी तटबंध के अंदर स्थित प्रखंड के दियारा क्षेत्र के मध्य विद्यालय रैठी समेत संकुल क्षेत्र के कई विद्यालयों में शुक्रवार को वीर बाल दिवस पूरे हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व संकुल समन्वयक सह बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष सुदर्शन कुमार गौतम ने किया. इस मौके पर मध्य विद्यालय रैठी में छात्र-छात्राओं के बीच चित्रकला, पोस्टर निर्माण, रचनात्मक लेखन, निबंध लेखन, प्रश्नोत्तरी, ज्ञानवर्धक खेल, वाद-विवाद प्रतियोगिता, नारा लेखन, समूह चर्चा, सहपाठी शिक्षण, खेल व फिटनेस जैसी विविध शैक्षणिक व रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के अंत में छात्र-छात्राओं द्वारा वीर बालकों की स्मृति में जागरूकता रैली भी निकाली गयी. प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सुदर्शन कुमार गौतम द्वारा पुरस्कृत किया गया. मौके पर मौजूद छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को संबोधित करते हुए सुदर्शन कुमार गौतम ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह के चारों साहिबजादों के अद्वितीय बलिदान की स्मृति में प्रत्येक वर्ष 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाया जाता है. उन्होंने बताया कि साहिबजादा जोरावर सिंह एवं साहिबजादा फतेह सिंह ने सिख धर्म की रक्षा के लिए 1705. में मुगलों के अत्याचारों के सामने झुकने के बजाय दीवार में जीवित चुनवाया जाना स्वीकार किया. उनका यह सर्वोच्च बलिदान आज भी सत्य, साहस और धर्म की रक्षा के लिए प्रेरणास्रोत है. उन्होंने बच्चों से सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने का आह्वान किया. कार्यक्रम में शिक्षक नेता कुमार गौतम, शिव कुमार, जयकृष्ण यादव, गोविंद कुमार, परमानंद कुमार, सरिता कुमारी, नवनीत कुमार, दिगंबर, गुरुदेव, प्रमोद, ब्रह्मदेव, रीना, मंजू, आरती, ज्योति, ममता सहित कई शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है