बच्चों की वृद्धि संबंधी आंकड़े की हुई है गलत प्रविष्टि, करें सुधार : डीएम
आइसीडीएस के तहत प्रदान की जाने वाली सभी सेवाएं एवं गतिविधियों की मंगलवार को विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी दीपेश कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा की गयी.
आइसीडीएस के तहत प्रदान की जाने वाली सभी सेवाओं की हुई गहन समीक्षा
सहरसा. आइसीडीएस के तहत प्रदान की जाने वाली सभी सेवाएं एवं गतिविधियों की मंगलवार को विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी दीपेश कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा की गयी. समीक्षात्मक बैठक में सभी परियोजना को पोषण ट्रैक्टर के सभी आयामों पर शत-प्रतिशत प्रविष्टि सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया. एफआरएस में लाभुकों के चेहरे के सत्यापन के लिए समन्वय स्थापित करते सुधार लाने का निर्देश दिया. कहरा सदर परियोजना की स्थिति खराब रहने के कारण खेद प्रकट करते अगली समीक्षा बैठक के पूर्व 90 प्रतिशत करने का निर्देश दिया.अतिकुपोषित बच्चों की समीक्षा के क्रम में महिला पर्यवेक्षिकाओं ने बताया कि आंगनबाड़ी सेविका के द्वारा बच्चों की वृद्धि संबंधी आंकड़े की गलत प्रविष्टि कर ली गयी है. जिसके लिए जिलाधिकारी द्वारा सभी महिला पर्यवेक्षिका को अति कुपोषित बच्चों का सत्यापन करते सही-सही प्रविष्टि सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया एवं गलत प्रविष्टि करने वाली आंगनबाड़ी सेविकाओं के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया. नाटेपन में अत्यधिक बच्चों की संख्या को देखते सभी महिला पर्यवेक्षिका को आंगनबाड़ी सेविका द्वारा गलत प्रविष्टि का स्वयं सत्यापन करते प्रविष्टि में सुधार कराने का निर्देश दिया. साथ ही सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को नियमित अनुश्रवण करने के लिए निदेशित किया. पोषण ट्रैकर पर प्रतिदिन सभी केंद्रों के खुलने की प्रविष्टि शत प्रतिशत कराने के लिए सभी महिला पर्यवेक्षिका को निर्देश दिया. ऐसा नहीं होने पर सख्त कार्रवाई करने निर्देश दिया.
निचले पायदान पर रहने वाली महिला पर्यवेक्षिकाओं पर सख्त कार्रवाई का दिया निर्देश
सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को अपने-अपने परियोजना के तहत सभी महिला पर्यवेक्षिकाओं का रैंकिंग करने एवं निचले पायदान पर रहने वाली महिला पर्यवेक्षिकाओं पर सख्त कार्यवाही करने का निर्देश दिया. अगले माह में सभी बिंदुओं कि गहन समीक्षा की जायेगी एवं उसमें निम्न प्रदर्शन वाले पदाधिकारी व कर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी, इसका भी निर्देश दिया. बैठक में अपर समाहर्ता निशांत अनुमंडल पदाधिकारी सदर श्रीयांश तिवारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता सुधीर कुमार, कार्यपालक अभियंता एलएईओ, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आइसीडीएस, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, जिला समन्वयक, जिला परियोजना प्रबंधक, जिला मिशन समन्वयक, लैंगिक विशेषज्ञ सभी महिला पर्यवेक्षिका एवं सभी प्रखंड समन्वयक शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
