लकड़ी मिल संचालक सड़क को ही स्टॉक प्वाइंट की तरह कर रहे इस्तेमाल
सुबह के समय विजिबिलिटी काफी कम होने से सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी होने के साथ ही दुर्घटना का जोखिम बढ़ गया है.
वाहनों की रफ्तार धीमी होने के साथ ही दुर्घटना का जोखिम बढ़ा
सोनवर्षाराज. बढ़ती ठंड के साथ ही कुहासा भी लगातार घना होता जा रहा है. खासकर सुबह के समय विजिबिलिटी काफी कम होने से सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी होने के साथ ही दुर्घटना का जोखिम बढ़ गया है. ऐसे में सोनवर्षाराज-माली मुख्य मार्ग में मैना गांव के पास लकड़ी मिल संचालक द्वारा सड़क पर ही लकड़ी का ढेर लगा देने से खतरा कई गुना बढ़ गया है. लकड़ी मिल संचालक द्वारा सड़क को ही स्टॉक प्वाइंट की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है. ऐसे में भारी मात्रा में लकड़ियों का ढेर सड़क पर पड़ा रहने से सड़क का हिस्सा आधा हो गया है. जाहिर है कि कुहासा बढ़ने की स्थिति में कई वाहन चालक धुंध की वजह से आगे का रास्ता नहीं देख पाते हैं और गति धीमी करने के बाद भी अवरोध से अचानक टकराते-टकराते बच जाते हैं. कई बार ऐसा होता है अचानक सामने अवरोधक आ जाने की स्थिति में सड़क दुर्घटना घटित हो जाती है. हाल ही में कोसी इलाके में चालक के अनियंत्रित होने से लगातार सड़क दुर्घटनाओं घटित हुई है. जिसमें कई लोगों ने अपनी जान तक गंवा दी है. ऐसे में सड़क पर लकड़ी का यह अवैध ढेर लोगों की चिंता बढ़ा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि प्रशासन समय रहते कार्रवाई नहीं करती है तो कभी भी बड़ा हादसा होना तय है. सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता के साथ-साथ प्रशासनिक निगरानी बढ़ेगी, तभी बढ़ते कुहासे के बीच यात्रियों की जान सुरक्षित रह पायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
