शराब के साथ अपने एक्स आर्मी पति को किया पुलिस के हवाले
सदर थाना क्षेत्र के नया बाजार लवली आनंद पथ वार्ड नंबर 3/11 निवासी सीमा झा ने घर में रखे शराब के साथ अपने एक्स आर्मी पति पंकज कुमार झा को पुलिस के हवाले कर दिया.
सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के नया बाजार लवली आनंद पथ वार्ड नंबर 3/11 निवासी सीमा झा ने घर में रखे शराब के साथ अपने एक्स आर्मी पति पंकज कुमार झा को पुलिस के हवाले कर दिया. जहां पुलिस ने महिला के पति को घर में रखे आर्मी कैंटीन के 2.250 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. वहीं गिरफ्तारी को लेकर सदर थाना में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार सदर थाना में पदस्थापित प्रपुअनि रूपा कुमारी पुलिस बल के साथ रिफ्यूजी कॉलोनी के पास संध्या गश्ती कर रही थी. उसी दौरान सदर थाना के ओडी पदाधिकारी पुअनि अरुण कुमार से सूचना मिली कि सदर थाना अंतर्गत लवली आनंद पथ नया बाजार वार्ड नंबर 11 के पास एक व्यक्ति जिनका नाम पंकज कुमार झा उम्र 58 वर्ष है वह अपने घर में पत्नी के साथ लड़ाई-झगड़ा कर रहा है, जिसके तुरंत बाद गश्ती पदाधिकारी सूचना के सत्यापन एवं अग्रेतर कार्रवाई के लिए उक्त स्थल पर पहुंचे. गश्ती पदाधिकारी ने देखा कि पंकज कुमार झा की पत्नी वहां खड़ी थी, जो उसे अपने साथ घर लेकर गयी. जहां पति पत्नी आपस में हल्ला-गुल्ला करने लगे एवं पत्नी आरोप लगा रही थी कि मेरे पति घर में शराब लाकर रखे हुए हैं. जिसका वह विरोध करती है तो उनके पति उसके साथ लड़ाई झगड़ा करते हैं. उसके बाद पुलिस द्वारा जब शराब की तलाशी ली गयी तो पंकज झा की पत्नी के बताये जगह पर गोदरेज में रखा अलग अलग ब्रांड के 750 एमएल का भरा तीन विदेशी शराब की बोतल बरामद की गयी, जो तीनों आर्मी कैंटीन से मिलने वाली शराब की बोतल थी. जिसकी कुल मात्रा 2.250 लीटर थी. उसके बाद पुलिस ने बरामद शराब के साथ उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर सदर थाना लाई. जहां बुधवार को सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. वहीं शिकायतकर्ता पत्नी ने बताया कि उसका पति आए दिन उसके साथ मारपीट करता है. जिसको लेकर उसने यह कदम उठाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
