गड्ढे में डूबने से महिला की मौत

गड्ढे में डूबने से महिला की मौत

By Dipankar Shriwastaw | September 21, 2025 6:25 PM

बनमा ईटहरी. थाना क्षेत्र के रसलपुर पंचायत के मुरली गांव वार्ड संख्या 04 में रविवार को पानी में डूबने से महिला की मौत हो गयी. मुरली गांव निवासी परमेश्वरी यादव की पत्नी 55 वर्षीय मनोहर देवी की मौत सड़क किनारे गड्ढे में डूबने से हो गयी. जानकारी के अनुसार मनोहर देवी मवेशियों के लिए चारा लेकर लौट रही थी. इसी दौरान अचानक उनका पैर फिसल गया और वह गड्ढे में जा गिरी. पानी भरे गड्ढे में गिरने के कारण वह बाहर नहीं निकल सकीं और डूबने से उनकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्हें बाहर निकाला, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. अचानक हुई इस घटना से परिवार के साथ-साथ पूरे गांव में मातम पसर गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतका अपने पीछे दो पुत्र और तीन पुत्रियों का भरा-पूरा परिवार छोड़ गयी. उनकी मौत से परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है