महिला व बच्चे को पीटा, मामला दर्ज

महिला व बच्चे को पीटा, मामला दर्ज

By DEEPAK KUMAR | December 27, 2025 6:30 PM

सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के गौरवगढ़ वार्ड नंबर 2 में महिला और उसके चार वर्षीय बच्चे पर जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है. पीड़िता अंजू देवी ने पुलिस को दिये आवेदन में बताया कि सुबह उनके बच्चे के रोने की आवाज सुनकर जब वह घर के गेट पर पहुंची तो देखा कि पड़ोसी प्रभु साह शराब के नशे में बच्चे के साथ मारपीट कर रहा है. विरोध करने पर प्रभु साह ने महिला के साथ अश्लील हरकत की और जमीन पर पटक कर लात-घूंसे से पिटाई की. शोर सुनकर आरोपित के परिजन पहुंच गये और महिला व उसके परिजनों के साथ सामूहिक रूप से मारपीट की. इस दौरान घर में घुसकर करीब 30-40 हजार रुपये का सामान तोड़फोड़ कर दिया व कान का वाली छीन ली. घटना में महिला और उसका बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़िता ने आरोपितों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है. सदर पुलिस मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई कर रही है. बाइक की चोरी सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के मंडल कारा गेट से बाइक चोरी का मामला सामने आया है. पीड़ित रहुआमणि निवासी पिंटू कुमार ने सदर थाना में आवेदन देकर बाइक बरामदगी की गुहार लगायी है. दिये आवेदन में बताया कि अपने पिता अरुण साहनी से मिलने के लिए जेल गये थे. इस दौरान हीरो कंपनी की बाइक बीआर -19 डब्लू 4479 जेल गेट के पास खड़ी की. पांच मिनट बाद जब वे बाहर लौटे तो देखा कि बाइक वहां से गायब है. पीड़ित ने आसपास लगभग एक घंटे तक खोजबीन की, लेकिन बाइक का कोई सुराग नहीं मिला. सदर पुलिस मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई कर रही है. खेत जोतने को लेकर हुआ विवाद, मारपीट सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के बैजनाथ पट्टी वार्ड नंबर 4 में खेत जोतने को लेकर हुए विवाद में दबंगों द्वारा पीड़ित के साथ मारपीट कर घायल करने का मामला सामने आया है. पीड़ित रविंद्र यादव ने बताया कि अपने खेत में ट्रैक्टर से जुताई कर रहा था. तभी गांव के प्रेमचंद्र यादव, पुलेंद्र चंद्र यादव, राजाराम यादव, गजेंद्र यादव खेत पर पहुंच कर खेत पर अपना दावा जताने लगा. पीड़ित द्वारा विरोध करने पर आरोपितों ने लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से हमला कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. मारपीट के दौरान आरोपियों ने पीड़ित की जेब से करीब 1500 रुपये नकद और मोबाइल फोन भी छीन लिया. हल्ला होने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे. तब जाकर आरोपित फरार हो गये. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सदर पुलिस मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है