मतदान है महापर्व है सभी की हो सहभागिताः डॉ सुधीर कुमार सिंह
मतदान है महापर्व है सभी की हो सहभागिताः डॉ सुधीर कुमार सिंह
विधानसभा चुनाव को लेकर एमएलटी कॉलेज में चलाया गया जागरूकता अभियान सहरसा . बिहार विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान का मंगलवार को एमएलटी कॉलेज में आयोजन किया गया. जागरूकता अभियान महाविद्यालय प्रधानाचार्य प्रो. डॉ सुधीर कुमार सिंह की अध्यक्षता में महाविद्यालय परिसर में आयोजित किया गया. इस मौके पर प्रधानाचार्य प्रो.डॉ सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि मतदान एक महापर्व है. जिसमें हम सभी की सहभागिता अधिक से अधिक होनी चाहिए. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के सीसीडीसी डॉ अरविंद कुमार यादव ने कहा कि निष्पक्ष व निर्भीक होकर हम सभी को मतदान करना चाहिए व राष्ट्र की उन्नति के लिए अपनी भागीदारी देनी चाहिए. कार्यक्रम का संचालन करते महाविद्यालय के अर्थपाल डॉ बलवीर कुमार झा ने कहा कि मतदान के दिन मतदान केंद्र पर अधिक से अधिक लोगों को जाकर मतदान करना चाहिए. इस मौके पर डॉ संजीव कुमार झा, डॉ दीप्ति, डॉ वीणा कुमारी, डॉ विनीत शर्मा, डॉ बीएन झा, डॉ कौशल किशोर झा, डॉ अनू कुमारी, डॉ करिश्मा नाज, डॉ राकेश कुमार, मीडिया प्रभारी डॉ हर्षवर्धन, डॉ अंशु कुमारी, डॉ सुजाता, डॉ कोमल, डॉ रोशन कुंवर, डॉ अक्षय, डॉ मुकेश, डॉ राजेश, डॉ एनके यादव, डॉ सतीश कुमार, डॉ आनंद कुमार, डॉ सोना बाबू, डॉ महेश राम, डॉ मिर्जा सबा आलम बेग, डॉ हिमांशु कुमार, डॉ मुकेश कुमार, गणपति झा, सौरव कुमार, प्रकाश कुमार सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं एवं शिक्षेत्तर कर्मचारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
