सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

By Dipankar Shriwastaw | October 12, 2025 7:14 PM

कहा रोड नहीं तो वोट नहीं सलखुआ . कोसी तटबंध के अंदर साम्हरखुर्द ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 11, 12, 13 व 14 साम्हर गांव के ग्रामीणों ने रविवार को सड़क निर्माण की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना है कि आजादी के 78 साल बीत जाने के बावजूद अब तक उनके गांव तक सड़क नहीं बन पायी है. लोगों ने सरकार से नाराजगी जताते चेतावनी दी की शीघ्र सड़क निर्माण की व्यवस्था नहीं की गयी तो आगामी विधानसभा चुनाव में रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा बुलंद किया जाएगा. प्रदर्शन में मुखिया प्रतिनिधि दारा सिंह, सरपंच प्रदीप कुमार सिंह, घनश्याम सिंह, हीरा सिंह, मनोज सिंह, संजय सिंह, ओम सिंह, आजाद चौधरी, मणिलाल सिंह, सोनेलाल सिंह, मेघनाथ सिंह, मंगल सिंह, प्रमिला देवी, ललिता देवी, श्वेता देवी, सुधा देवी, बालकृष्ण कुमार, सुरेंद्र सिंह, उर्मिला देवी, पिंकी देवी, अमला देवी, रूना देवी, मनोज सादा, धर्मेंद्र चौधरी, देवन चौधरी, उमेश सदा, सिपाही सदा, विदेशी सदा, रुकमणी देवी, अहिल्यादेवी, सावित्री देवी सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे. ग्रामीणों ने कहा कि हर साल जनप्रतिनिधियों द्वारा सड़क निर्माण का आश्वासन दिया जाता है. लेकिन अब तक कोई ठोस पहल नहीं हुई है. बरसात के दिनों में कीचड़ एवं जलजमाव के कारण लोगों को आवाजाही में भारी कठिनाई होती है. ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सड़क निर्माण की दिशा में शीघ्र कार्रवाई की मांग की. जिससे उन्हें मूलभूत सुविधाओं से वंचित नहीं रहना पड़े.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है