सड़क की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
सड़क की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
कहरा. नगर पंचायत बनगांव के कमलपुर वार्ड नंबर 13 के समीप से बन रहे भारत माला हाईवे सड़क के कारण स्थानीय कई लोगों का रास्ता बंद हो जाने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई लोगों को घर से निकलना भी मुश्किल हो रहा है. लगभग 70 घर से अधिक परिवार के लोग रास्ते को लेकर परेशान हैं. जिला अधिकारी, अंचल अधिकारी तक को आवेदन देकर रास्ते की मांग की है. लेकिन अबतक इनलोगों के बंद रास्ते की समस्या का कोई हल नहीं निकाला जा सका है. मजबूर होकर स्थानीय लोगों को गुरुवार को विरोध-प्रदर्शन करना पड़ा. स्थानीय मो. जाकिर अहमद ने बताया कि भारत माला सड़क का निर्माण कराया जा रहा है, जिसकी ऊंचाई लगभग 20 फीट से है. जिसके कारण हमलोगों का घर नीचे हो गया है. कोई दूसरा रास्ता भी नहीं बचा है. पूरी तरह हमलोग सड़क के निचे घिर गये हैं. किसी तरह की गाड़ी भी नहीं आ जा पाती है. मो इस्माइल ने बताया कि भारत माला सड़क घर से सटाकर ही मिट्टी का भराई कार्य हो रहा है. मिट्टी भरने के कारण हमलोग को घर से निकलना मुश्किल हो गया है. लगभग 70 से अधिक घर का रास्ता पूरी तरह बंद है. एक दूसरे के घर होकर आना जाना पड़ता है. रामभरोशी शर्मा ने बताया कि सरकार द्वारा सड़क बनायी जा रही है. इसमें हमलोग कोई दिक्कत नहीं है. सरकार को चाहिए हमलोग के लिए पुल तक लगभग 3 किलोमीटर एप्रोच सड़क का निर्माण कर दें. ताकी हमलोगों की सड़क की समस्या हल हो सके. इसी समस्या के हल को लेकर स्थानीय महिला सहित पुरुष ने जिला प्रशासन से मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
