हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में प्रसव सुविधा बंद करने से ग्रामीण नाराज

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में प्रसव सुविधा बंद करने से ग्रामीण नाराज

By Dipankar Shriwastaw | November 20, 2025 6:36 PM

प्रसूता सुविधा को तत्काल बहाल करने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन बनमा ईटहरी . प्रखंड के जमालनगर पंचायत अंतर्गत प्रियनगर गांव स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में प्रसव सुविधा बंद किए जाने के विरोध में ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और प्रसूता सुविधा को तत्काल बहाल करने की मांग की. प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 2021 में सहरसा के पूर्व जिलाधिकारी कौशल कुमार के निर्देश पर आयुष्मान भारत योजना के तहत इस स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव सेवा की शुरुआत की गयी थी. जिसके बाद हर माह में यहां पर कम से कम 50 प्रसव होता है और यहां कई माताओं और नवजात शिशुओं को इसका लाभ मिल चुका है. इस सेवा से न केवल प्रियनगर बल्कि आसपास के दर्जनों गांवों की महिलाओं को सुरक्षित और सुलभ प्रसव की सुविधा मिल रही थी. स्थानीय हालात के अनुसार इस हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में बीते दिनों एक सीएचओ और दो एनएम कार्यरत थी. जिसमें सीएचओ का ट्रांसफर हो गया. लेकिन दो एएनएम मौजूद है. जिससे इस उपस्वास्थ्य केंद्र में सेवा जारी रखना संभव है. इसके बावजूद प्रसव सेवा को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. जिसे लेकर ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है. ग्रामीणों का कहना है कि यदि यह सुविधा बंद की गयी तो गर्भवती महिलाओं को 6-7 किलोमीटर दूर बनमा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाना होगा. जो ना केवल कष्टदायक है, बल्कि आपातकालीन स्थिति में जानलेवा भी हो सकता है. इस निर्णय के खिलाफ ग्रामीणों के साथ कई स्थानीय जनप्रतिनिधि वार्ड सदस्य पप्पू पासवान, कौशल राज, गौतम कुमार, महेश कुमार भारती, रूपेश पासवान, धर्मेंद्र पासवान, सोमनी देवी, अरहुलिया देवी, मंजू देवी, सुलोचना देवी, सकुना देवी, रंजू बाला देवी, मुनिया देवी, रूबी देवी, कौशल्या देवी, शोभा देवी ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि यह केवल स्वास्थ्य सेवा नहीं, महिलाओं के जीवन और अधिकार से जुड़ा मुद्दा है. वहीं मौके पर प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी संतोष कुमार संत ने पहुंचकर लोगों को समझाया बुझाया और कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ की कमी के कारण ऐसी स्थिति बन रही है. अभी फिलहाल यहां प्रसव सुविधा बंद कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चालू करवाया जा रहा है, स्टाफ की पर्याप्त मात्रा में रहेगा तो यहां भी प्रसव सुविधा चालू करवाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है