विकास मित्रों को मिलेगा अधिकतम दो करोड़ तक बीमा लाभ

विकास मित्रों को मिलेगा अधिकतम दो करोड़ तक बीमा लाभ

By Dipankar Shriwastaw | September 19, 2025 5:46 PM

विभिन्न बैंक प्रतिनिधि व विकास मित्रों की बैठक आयोजित सोनवर्षाराज. प्रखंड मुख्यालय स्थित विकास मित्र के कार्यालय में शुक्रवार को प्रखंड कल्याण पदाधिकारी निशांत मिश्रा की अध्यक्षता में विभिन्न बैंक प्रतिनिधि व विकास मित्रों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में विकास मित्रों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी. बैठक में शाखा प्रबंधकों ने बताया कि विकास मित्र अपनी सैलरी खाता क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक व पंजाब नेशनल बैंक शाखा में खाता खोलकर इसके माध्यम से सरकार के निर्देशानुसार कई योजनाओं का लाभ ले सकते हैं. इनमें हाउसिंग, पर्सनल, वाहन ऋण, लाॅकर सुविधा, बीमा योजना की विशेष सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी. दुर्घटना बीमा सहित अन्य सभी तरह की सुविधाएं राज्य कर्मियों कि तरह विकास मित्रों को भी सभी सुविधाएं मिलेगी. परिजनों को किसी भी आपदा के समय सरकारी कर्मचारियों की तर्ज पर दुर्घटना बीमा का लाभ मिलेगा. विकास मित्र के साथ कोई हादसा होता है तो काॅरपोरेट पैकेज के तहत इन बैंकों से खाता संलग्न होने का बाद अधिकतम दो करोड़ तक बीमा लाभ मिलेगा. बैठक में मुख्य रूप से सहायक प्रबंधक रमणदीप सिंह, नवलेश कुमार, कर्मी बिरेश कुमार, सौरभ कुमार, मिट्ठू कुमार, निर्मल कुमार साह, प्रखंड समन्वयक विजय कुमार भारती, रिंकू कुमारी, संगीता कुमारी, अनिता कुमारी, क्रांति कुमारी, किरण कुमारी, सविता देवी, ममता कुमारी, अंजना कुमारी, चुन्नी कुमारी, देवकी देवी, शोभा कुमारी, चंद्रकला देवी, प्रमोद सादा, सरूण सादा, चंद्र किशोर सादा, दीपक ऋषिदेव, महेंद्र सादा, सुरेंद्र सादा सहित सभी विकास मित्र मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है