मुख्य चौक-चौराहे पर वाहन जांच अभियान चला वसूला 11 हजार का जुर्माना
शहरी क्षेत्र में लगातार जाम की समस्या को देखते बुधवार को जिला परिवहन पदाधिकारी सुजीत कुमार वर्णवाल के नेतृत्व में सघन जांच अभियान चलाया गया.
सहरसा. शहरी क्षेत्र में लगातार जाम की समस्या को देखते बुधवार को जिला परिवहन पदाधिकारी सुजीत कुमार वर्णवाल के नेतृत्व में सघन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान सड़कों पर बेतरतीब लगे वाहनों से जुर्माना की वसूली करते हुए कड़ी हिदायत दी गयी. शहरी क्षेत्र के बंगाली बाजार में बन रहे रेल ओवरब्रिज को लेकर जाम की समस्या हमेशा बनी रहती है. जिसमें सड़क किनारे बेतरतीब लगे वाहन की अहम भूमिका होती है. जिसके विरुद्ध कार्रवाई नहीं होने से लोगों में भय नाम की चीज नहीं रह गयी है, जिससे जाम की समस्या गंभीर बनी हुई है. जिलाधिकारी दीपेश कुमार के सख्त निर्देश के आलोक में सघन जांच अभियान शुरू किया गया है. जिला परिवहन पदाधिकारी श्री वर्णवाल ने कहा कि शहरी क्षेत्र के मुख्य सड़कों पर बेतरतीब लगे वाहनों से जुर्माना की वसूली के साथ सख्त निर्देश दिया गया है कि दोबारा ऐसा नहीं करें. पुनः जांच के दौरान पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि यह जांच अभियान लगातार जारी रहेगा एवं वाहनों से जुर्माना की वसूली की जाएगी. इस दौरान डीबी रोड़, थाना चौक, गांधी पथ में जांच अभियान चलाया गया एवं 22 वाहनों से 11 हजार रुपये जुर्माना वसूल किया गया. जांच को लेकर वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा. मौके पर कार्यालय के निक्की कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
