12 लीटर अवैध देसी चुलाई शराब के साथ दो तसकर गिरफ्तार

12 लीटर अवैध देसी चुलाई शराब के साथ दो तसकर गिरफ्तार

By Dipankar Shriwastaw | October 16, 2025 5:29 PM

पतरघट. पस्तपार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार को एक बाइक सवार दो शराब तस्कर को 12 लीटर अवैध देसी चुलाई शराब के साथ एनएच 106 स्थित पस्तपार थाना के सामने गिरफ्तार करते बाइक को जब्त कर लिया. थानाध्यक्ष विजय कुमार पासवान ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुअनि अमरजीत कुमार के द्वारा पुलिस बल के सहयोग से थाना गेट के सामने एक बाइक सवार की तलाशी ली. तलाशी के दौरान पुलिस ने 12 लीटर अवैध देसी चुलाई शराब बरामद कर दोनों तस्कर को गिरफ्तार करते बाइक को जब्त कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार दोनों तस्कर ने पूछताछ के दौरान अपना नाम अखिलेश कुमार पिता परमानंद मुखिया, ग्राम लखनपुर थाना ग्वालपाड़ा, जिला मधेपुरा व दूसरा मंजेश कुमार पिता अशोक राम, ग्राम ग्वालपाड़ा जिला मधेपुरा बताया है. थाना अध्यक्ष ने बताया कि अवैध शराब बरामदगी के मामले में दोनों तस्कर के खिलाफ पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है