भीषण अगलगी में दो घर जलकर राख,लाखों की संपत्ति का नुकसान
भीषण अगलगी में दो घर जलकर राख,लाखों की संपत्ति का नुकसान
कई मवेशी झुलसे नवहट्टा . प्रखंड के केदली पंचायत के वार्ड नंबर 5 में गुरुवार देर रात भीषण आग लगने से दो परिवारों के घर जलकर राख हो गये. इस अगलगी में लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है. वहीं चार बकरियां जिंदा जल गयी, जबकि एक गाय और उसका बछड़ा बुरी तरह झुलस गये. मिली जानकारी के अनुसार यह घटना गुरुवार रात करीब 11 बजे हुई. आग मो सरफरुद्दीन मियां और मो मेराज के घर में लगी. प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. ठंड के कारण परिवार के लोग घर में सो रहे थे, तभी अचानक आग भड़क उठी. आग की लपटें देखकर पड़ोसियों ने शोर मचाया, जिसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया. हालांकि तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी और घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. पीड़ित परिवारों के कपड़े, अनाज, फर्नीचर, ट्रंक, गोदरेज, जरूरी कागजात, जेवरात समेत अन्य घरेलू सामान पूरी तरह नष्ट हो गया. सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया जा चुका था. फायर ब्रिगेड कर्मियों ने केवल बची हुई चिंगारियों को बुझाया. इधर मुरादपुर पंचायत में भी रात्रि करीब 12 बजे राजेंद्र मुखिया के घर में आग लग गयी. इस घटना में घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया, जबकि कई मवेशी भी झुलस गये. दोनों घटनाओं के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. इस संबंध में अंचलाधिकारी मोनी बहन ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही राजस्व कर्मचारी को मौके पर भेजा गया है. वास्तविक क्षति का आकलन कर रिपोर्ट तैयार की जा रही है, ताकि पीड़ित परिवारों को सरकारी सहायता उपलब्ध कराई जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
