आग से दो परिवार का घर जलकर नष्ट

आग से दो परिवार का घर जलकर नष्ट

By Dipankar Shriwastaw | October 14, 2025 6:40 PM

सोनवर्षाराज. बसनही थाना क्षेत्र के बजरहा गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग से दो परिवार का घर जलकर नष्ट हो गया. मिली जानकारी के अनुसार सरौनी मधेपुरा पंचायत के वार्ड 11 में मंगलवार दोपहर अज्ञात कारणों से आग लग गयी. हो हल्ला के बाद आस पड़ोस के ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका. हालांकि तब तक इंदल मंडल व ललित मंडल का घर पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया. बताया जाता है कि घटना के वक्त पीड़ित परिवार के सदस्य मवेशी चारा लाने बहियार गया हुआ था. अगलगी की सूचना पर अग्निशमन की गाड़ी भी मौके पर पहुंची. हालांकि तब तक आग पर पूर्ण रूपेण काबू पा लिया गया था. इधर घटना की जानकारी के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने अंचल प्रशाशन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा प्रदान किये जाने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है